नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पुलिस लाइन के सुभाष नगर में आशा-एएनएम के द्वारा घर-घर जाकर एक आशा की गली में हेल्थ हेल्थ कैंप लगाकर मरीजों की बीपी, शुगर एवं अन्य जांच कर दवाई दी गई।
आरबीएसके और एचडब्लयूएस के चिकित्सकों के द्वारा कैंप में गर्भवती महिलाओं की जांच और बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गईl माँ आरोग्य मित्र के विषय में घर की महिलाओं को जागरूक किया गयाl डॉक्टर अंकुर त्यागी, डॉ. उदित, डॉ. आरुषि, एआरओ विकास चौधरी, जेएसआई अल्ताफ ने सभी चिकित्सकों एवं टीम के साथ घर-घर जाकर महिलाओं से मां आरोग्य मित्र की जानकारी दी। इस कैंप में डॉक्टर विकास, डॉक्टर निशा, डॉक्टर इमरान एवं मोनिका, नेहा, रीना, विकास, स्नेह, क्रिस्टीना, आशीष, राहुल, अनीता आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment