Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

आर्मी भर्ती के नाम युवाओं से धोखाधड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

 


-लालकुर्ती पुलिस, एसटीएफ एवं आर्मी मिलिट्री इंटेलिजेंस को मिली सफलता

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना लालकुर्ती पुलिस व आर्मी मिलिट्री इंटेलिजेंस मध्य कमान टीम द्वारा संयुक्त रूप से आर्मी भर्ती कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधडी कर रुपयो की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 02 लाख 47 हजार रुपये बरामद किए गए।


थाना प्रभारी हरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि सुशील शर्मा पुत्र घनानन्द शर्मा निवासी खिदरपुर थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर ने थाना लालकुर्ती पर लिखित तहरीर दी। अवगत कराया कि मेरठ में चल रही टीए आर्मी भर्ती में फेल हुए बच्चों को भी जसवन्त पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर पास कराने की बात कर रहा है, जिस पर उसने अपने रिश्तेदारों के बच्चों को पास कराने के लिए 60 हजार रु0 ऑनलाईन व 2.5 लाख रुपये नकद जसवंत को दे दिए, लेकिन बच्चों का आर्मी सलेक्शन नहीं हुआ। रविवार को पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेन्स मध्य कमान मेरठ के सहयोग से मुकदमा में वांछित जसवन्त को आर्मी भर्ती स्थल सोफीपुर रेंज से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मौके पर ही 02 लाख 47 हजार नकद बरामद हुए। अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगी शक्ति, विपिन पुत्र धर्मपाल, बिट्टू पहलवान उर्फ प्रवीण पुत्र लक्ष्मण एवं सतपाल पुत्र कालू के नाम भी उक्त अपराध मे शामिल होना बताया गया। 



अरविंद राणा को एसटीएफ ने पकड़ा

एसटीएफ फील्ड मेरठ यूनिट के उप निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में अभ्यार्थियों से पैसा लेकर फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले अरविन्द राणा उर्फ आनन्द हवलदार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम बघौल वार्ड वजीर गंज बदांयू, योगेश गौतम निवासी हापुड, अजय उर्फ गुरुजी निवासी ग्राम लूम बागपत, बिट्टू उर्फ पहलवान एवं विष्णु उर्फ बलराम के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी अरविन्द राणा गिरफ्तार कर लिया गया।  


कैंट रेलवे स्टेशन से दबोचे गए दो आरोपी

वाछित बिट्टू उर्फ पहलवान उर्फ प्रवीण को मुखबिर की सूचना पर कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रकाश में आए सतपाल पुत्र स्व. कालू सिह निवासी बागडपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल पता गेट न0 3 नंन्द विहार थाना कंकरखेडा एवं विपिन पुत्र धर्मपाल सिह निवासी गांव ढार थाना सरुरपुर को आर्मी भर्ती सैन्टर के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here