Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 25, 2025

इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य का देहांत



किठौर क्षेत्र के शिक्षा जगत में शोक की लहर 

गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। किठौर के जीएम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य का मंगलवार की सुबह देहांत हो गया, जिससे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।कस्बा और क्षेत्र में खबर लगते ही लोग उनके आवास पर पहुंचे परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर बाद सुपुर्दखाक किया गया।

कस्बा किठौर निवासी जीएम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जनाब मिज़ाज हसन 75 वर्ष का मंगलवार सुबह सवेरे अचानक तबियत बिगड़ने के कुछ देर बाद ही इंतकाल हो गया। पूर्व प्रधानाचार्य के मँझले पुत्र डॉ आमिर मिज़ाज ने बताया कि उनके पिता सुबह पांच बजे तहज़्जुद की नमाज़ अदा कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होना बताया तो उनको उपचार के लिए ले जाने लगे लेकिन कुछ देर में ही सांसे थम गई। तभी इसकी खबर आसपास और मिलने वालों को भी लगी तो परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोगों का जमावड़ा लग गया। दोपहर बाद जनाजे की नमाज अदा की गई और उनको सुपुर्देखाक किया। 


पूर्व प्रधानाचार्य मिजाज हसन साहब के देहात पर कस्बे और क्षेत्र के शिक्षा जगत को झटका लगा है। उनके जनाजे में जहां शिक्षा से संबंधित अधिकतर लोग पहुंचे वहीं आम लोगों के अलावा राजनीतिक लोग भी शामिल हुए। मरहूम पूर्व प्रधानाचार्य ने हमेशा खुशमिजाजी और मिलनसार होने का जीवन व्यतीत किया। हालांकि वह जीवन में पहले कई कष्ट भी झेल चुके थे। करीब पन्द्रह साल पहले एक बेटा और फिर पत्नी का बीमारी से देहांत हुआ, करीब चार माह पूर्व बड़े बेटे का भी बीमारी के चलते देहांत हो गया था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here