अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा।मेरठ जनपद में बहसूमा थाना साइबर टीम ने एक गुम हुआ मोबाइल फोन उसके मालिक को लौटा दिया। बरामद किया गया मोबाइल फोन oppo k 12 मॉडल का है।उपनिरीक्षक कोमल व उपनिरीक्षक राज गौरव की टीम ने यह सफलता हासिल की। मोबाइल मंगलवार को संबंधित मलिक को सुपुर्द किया गया।इसके मालिक कलीराम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मोहल्ला बसी थाना बहसूमा निवासी है। उन्होंने ceir पोर्टल की वेबसाइट ceir.gov.in पर अपने फोन के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस बरामदगी में उपनिरीक्षक कोमल उपनिरीक्षक राज गौरव की टीम शामिल थी ।मोबाइल वापस मिलने पर आवेदक कलीराम ने बहसूमा पुलिस टीम और पुलिस विभाग की प्रशंसा की।

No comments:
Post a Comment