Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 25, 2025

विचार गोष्ठी (राष्ट्रीय एकता) का आयोजन ऑनलाइन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो॰ मोनिका चौधरी द्वारा कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत विचार गोष्ठी ( राष्ट्रीय एकता) का आयोजन ऑनलाइन किया गया ।जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । 

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉo) अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता छात्राओं को बधाई दी। विचार गोष्ठी में कुमारी अदीबा, अक्षिता पूनिया, अमरीन जहां ,तान्या ,अनु ,अक्षिता प्रजापति ,रुचिका आदि छात्राओं ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विचार गोष्ठी में अमरीन एवं अक्षिता ने प्रथम स्थान, अदीबा और तान्या ने द्वितीय स्थान तथा अनु अक्षिता और रुचिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

उक्त कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में भौतिक विभाग से डॉक्टर ज्योति चौधरी एवं वाणिज्य विभाग से डॉक्टर नेहा रहे। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here