Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 26, 2025

संविधान दिवस पर छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ ग्रहण कराई

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ ग्रहण कराई एवं सभी से संवैधानिक आदर्शो को आत्मसात करने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।


इस अवसर पर प्रोफेसर आरसी सिंह ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर उसका विस्तार से वर्णन कर सभी को सरल भाषा में समझाया। विभाग प्रभारी प्रोफेसर अनुजा रानी गर्ग ने सभी छात्राओं का आवाह्न किया कि हमें अपने जीवन में इन संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए तथा विभाग में रखी हुई संविधान की मौलिक स्कैँड प्रति का अवलोकन भी कराया। प्रो. लता कुमार, प्रो. स्वर्णलता कदम, डॉ. राधा रानी, डॉ. शालिनी वर्मा आदि प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने संविधान का अवलोकन कर गौरान्वित अनुभव किया।


इस अवसर पर संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा की कुल 24 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की। शिवानी ने सर्वाधिक 19/20 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो. आरसी सिंह एवं निरुपमा सिंह के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here