नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सीसीएसयू परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सोमवार को ‘स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को धूम्रपान, वेपिंग और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना रहा। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य वक्ता डॉ. आशीष कुमार जैन (निदेशक, श्वास रोग विभाग, मैक्स अस्पताल, नई दिल्ली) ने अपने विस्तृत प्रस्तुतीकरण (प्रेज़ेंटेशन) के माध्यम से बताया कि सिगरेट, तंबाकू, वेप और अन्य नशे में पाए जाने वाले रसायन फेफड़ों को धीरे-धीरे खराब कर देते हैं। नशा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है, जिससे व्यक्ति जल्दी बीमार पड़ता है। किशोरावस्था में नशा दिमागी विकास को रोक देता है और स्मरण शक्ति, निर्णय क्षमता तथा आत्मविश्वास पर बुरा असर डालता है। मुख्य अतिथि विवेक रस्तोगी (महानगर अध्यक्ष, भाजपा) ने युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर अवनीश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, केके यादव और अतुल त्यागी ने भी छात्रों से संवाद किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक (अनुसंधान) प्रोफेसर बीरपाल सिंह भी उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने कार्यक्रम की सराहना की। सीसीएसयू के चीफ़ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सभी छात्रों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. दिव्या शर्मा ने किया। यहां डॉ. शिवम गोयल, डॉ. गौरव त्यागी, निधि भाटिया, कंचन वर्मा, अर्पित छाबड़ा, आदर्श उपाध्याय, निशा, हेमा और आदिति इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment