Breaking

Your Ads Here

Monday, November 17, 2025

पत्रकारों की समस्याओं का होगा प्राथमिकता पर निस्तारण: डा. वीके सिंह


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों को हैण्डओवर किए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस भवन की मरम्मत कराए जाने के उपरांत विचार किया जाएगा।

समिति के सदस्यों द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला सूचना अधिकारी को पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय तथा लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। समिति के सदस्यों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को सीएमओ से समन्वय स्थापित कर हैल्थ कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए। पत्रकारों के उत्पीड़न की शिकायत पर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक जानकारी सूचना अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए, जिससे कि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

समिति के सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया जाता है, जिसमें वरिष्ठता क्रम के आधार पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को समिति का सदस्य बनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि बैठक में जिला स्तरीय स्थायी समिति द्वारा उठाए गए बिन्दुओं व जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर एसएसपी प्रतिनिधि सीओ क्राइम अभिषेक पटेल, मान्यता प्राप्त पत्रकार उमेश श्रीवास्तव, प्रदीप जैन, इन्द्र मोहन आहूजा, सुमन पाल सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य पवन शर्मा, पत्रकार राजू शर्मा उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here