नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी
विभाग के द्वारा बी फार्मा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को CPHI PMEC 2025 एक्सपो,
नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों
को फार्मास्यूटिकल उद्योग में हो रहे नवीन शोध, तकनीकों और उपकरणों की वास्तविक जानकारी
प्रदान करना था।
एक्सपो में विद्यार्थियों ने दवा निर्माण, पैकेजिंग तकनीक,
गुणवत्ता नियंत्रण, लेबोरेटरी उपकरणों, ऑटोमेशन और मशीनरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्टॉल
देखे। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को आधुनिक फार्मा तकनीक, मशीन संचालन, सुरक्षा मानकों
और उद्योग की भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस शैक्षणिक यात्रा
से विद्यार्थियों ने न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप में समझा, बल्कि उद्योग
के पेशेवरों से सीधी बातचीत कर वास्तविक कार्यप्रणाली के अनुभव भी प्राप्त किए। विद्यार्थियों
ने इसे अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। एजुकेशनल टूर का आयोजन प्रिंसिपल
वैशाली पाटिल के मार्गदर्शन में किया गया। विभागीय शिक्षक डॉ. राजन कौशिक और धर्मेंद्र
सिंह ने सहयोग किया।

No comments:
Post a Comment