नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पंतनगर उत्तराखंड स्थित जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एसोसिएशन
ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन अन्वेषण 2025 छात्र अनुसंधान एवं नवाचार
सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ ने इस वर्ष शानदार उपलब्धि
दर्ज की है।
विश्वविद्यालय के छात्रझ्रछात्राओं ने इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी थीम में प्रथम पुरस्कार
प्राप्त किया है, जहाँ उत्तर भारत की 30 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की। यह उपलब्धि
सुभारती विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं नवाचार क्षेत्र में तेजी से उभरते कौशल और मजबूत
शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है। अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के माध्यम से सुभारती
विश्वविद्यालय की कुल 6 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सुभारती प्रतिभागी मंडल
का नेतृत्व प्रो. मुकेश रोहिल्ला, प्रो. अवनेश सिंह और डॉ. अनुप्रिया राणा ने किया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रोजेक्ट्स को निर्णायक मंडल ने नवाचार, उपयोगिता
और प्रस्तुति के आधार पर उच्च प्रशंसा प्रदान की। इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में प्रथम
स्थान प्राप्त करने वाली सुभारती विश्वविद्यालय की टीम को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार
प्रदान किए गए।

No comments:
Post a Comment