नित्य संदेश ब्यूरो
मुंबई। 23 नवंबर को अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब में हुई कराटे प्रतियोगिता में मेरठ के बच्चों ने धमाल कर दिया।
इस इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में नेपाल, श्री लंका, बांग्लादेश, भूटान शामिल रहीं। तृप्ति को गोल्ड, कुणाल को गोल्ड, हार्दिक को ब्राउन्स, रिहान को गोल्ड मेडल मिला।टाइगर श्रॉफ के कोच निज़ामुद्दीन मुल्ला ने दी मुख्य कोच विनीत कुमार को बधाई दी। सहयोगी Coach रहे जगदीशपाल और महिला कोच में भूमि बधाई मिली।
No comments:
Post a Comment