-नई स्कूटी भी साथ ले गए बदमाश, घटना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी के नौकर से डेढ़ लाख रुपये व स्कूटी लूट ली गई। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ सदर देहात पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
घटनाक्रम के अनुसार, मंगलवार दोपहर व्यापारी लख्मीचंद का नौकर शेर मोहम्मद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम जई परीक्षितगढ़ की ओर आ रहा था। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और आतंकित करते हुए उससे डेढ़ लाख रुपये एवं नई स्कूटी लूट ली। पीड़ित ने घटना की जानकारी व्यापारियों को दी। लूट की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिरोही व सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की बारीकी से जांच की, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे।
पीड़ित ने बताया कि वह शहीद चौक पर पहुंचा, तभी नकाबपोश बाइक सवार सात अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया। झगड़ा करते हुए नई स्कूटी लूटकर फरार हो गए। एक्टिवा 20 अक्टूबर को ही व्यापारी ने खरीदकर उसे दी थी, अभी नंबर भी नहीं मिले हैं। लूट की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर कुमार, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बारीकी से जांच की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पा सका।
No comments:
Post a Comment