Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 9, 2025

नमामि गंगे दौड़ मे किरण चौहान ने जीता स्वर्ण पदक




नित्य संदेश ब्यूरो 
मोदीपुरम। रुड़की रोड निवासी किरण चौहान ने ऋषिकेश में आयोजित नमामि गंगे दौड़ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 45 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेकर पहला स्थान हासिल किया। 

इस दौड़ में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने अपनी दौड़ 3 घंटे 12 मिनट में पूरी की। इससे पहले किरण चौहान ने एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में आयोजित एयरफोर्स की दौड़ प्रतियोगिता में भी 10 किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था।
 
प्रतियोगिता में इनामी राशि के तौर पर उन्हें 50 हज़ार रूपये का पुरस्कार दिया गया, जिसमें से उन्होंने 15 हज़ार रूपये नमामि गंगे कार्यक्रम मे भेंट किए। उनकी इस जीत पर रुड़की रोड पल्लवपुरम व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, मंत्री बलजीत सिंह समेत दर्जनों व्यापारियों ने बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here