Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

महिला जिला अस्पताल में खराब पड़ी है सीबीसी मशीन

 


-ब्लड, किडनी, लिवर, शुगर सहित बायोकेमेस्ट्री से जुड़ी जांचें हो रही बाधित

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। महिला जिला अस्पताल में कई दिनों से खून जांच करने वाली CBC मशीन खराब पड़ी है, जिसके कारण प्रतिदिन लगभग 50 महिलाओं की रक्त जांच नहीं हो पा रही है। स्थिति यह है कि ब्लड, किडनी, लिवर, शुगर सहित बायोकेमेस्ट्री से जुड़ी सभी अनिवार्य जांचें बाधित हो गई हैं। जांच प्रक्रिया के लिए जरूरी रीजेंट भी खत्म हो चुका है। इस वजह से मरीजों को मजबूरी में निजी लैब का रुख करना पड़ रहा है, जहां उन्हें महंगी जांच करानी पड़ रही है।


महिला अस्पताल में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलांए इलाज के लिए पहुंचती हैं। ऐसे में उनकी जांच न होने के कारण समस्या बढ़ गई है। शुगर और हिमोग्लोबिन की जांच ऐसे मरीजों की कई बार होती है वह भी नहीं हो पा रही है। इसके साथ-साथ एनीमिया की समस्या की आशंका के चलते भी होने वाली जांच नहीं हो पा रही है। इन परिस्थितियों में कई मरीजों को रिपोर्ट न मिलने के कारण उपचार भी देर से शुरू हो पा रहा है। महिला अस्पताल की SIC मीनाक्षी सिंह ने बताया कि रीजेंट खत्म होने और CBC मशीन खराब होने की सूचना एजेंसी को भेज दी गई है। इंजीनियर को बुलाकर मशीन को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। हर बेहतर सुविधा मरीजों को इलाज के दौरान मरीजों को देने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here