नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ईको रेस्टोरेंशन एवम् एन सी सी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पर्यावरण को कैसे संरक्षित करना है, उससे संबंधित पोस्टर बनाकर सभी को संदेश दिया। इस वर्ष का थीम विश्व प्लास्टिक प्रदूषण को परास्त करना है। कार्यक्रम का आयोजन इकोक्लब सहप्रभारी डॉ कुमकुम राजपूत, गौरी गोयल एवं एन सी सी प्रभारी प्रो लता कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं को बताया कि प्रकृति और पृथ्वी के संरक्षण के लिए सकारात्मक पर्यावरणीय कार्रवाई के प्रति दुनिया भर में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही यह दिवस मनाया जाता है।
विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस हमें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। इसी के साथ सभी छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए स्वच्छता, जल एवं वन-भूमि की रक्षा करने तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुरक्षित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रो सत्यपाल सिंह राणा भी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment