Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 2, 2025

आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर पुलिस चौकी की स्थापना, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और सुदृढ़


नित्य संदेश ब्यूरो 
गाजियाबाद। नमो भारत के यात्रियों की सुरक्षा एनसीआरटीसी की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। यात्रियों के लिए स्टेशन और ट्रेन दोनों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनसीआरटीसी निरंतर प्रयास कर रही है। इसी दिशा में आनंद विहार नमो भारत स्टेशन के पास एक पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है तथा दिल्ली पुलिस को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया है। अब यात्री आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे, जिससे नमो भारत में उनकी यात्रा अब और भी ज्यादा सुरक्षित होगी।   

आनंद विहार नमो भारत गेट नंबर 2 के पास निर्मित इस चौकी में यात्री नमो भारत ट्रेन या स्टेशन परिसर से संबंधित घटनाओं की शिकायतें दर्ज करा सकेंगे तथा अन्य क़ानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे। यह चौकी पड़पड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करेगी। नमो भारत के माध्यम से रोज़ाना हजारों यात्री सफर करते है जिनमें बड़ी संख्या में महिला यात्री भी शामिल है। आनंद विहार स्टेशन, नमो भारत कॉरिडोर के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों में से एक है। यहाँ पुलिस चौकी का निर्माण होने से यात्रियों की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत और पुख़्ता होगी और यात्री न सिर्फ गैरक़ानूनी घटनाओं की शिकायत दर्ज़ करा पाएंगे बल्कि उन्हें तत्काल पुलिस सहायता भी प्राप्त हो सकेगी। नमो भारत ट्रेनों का परिचालन यात्रियों के लिए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है। 

एनसीआरटीसी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए एनसीआरटीसी की योजना है कि दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत स्टेशनों पर पुलिस चौकियों का निर्माण किया जाए। न्यू अशोक नगर, गुलधर और दुहाई नमो भारत स्टेशन पर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। हाल ही में, साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों के पास नई पुलिस चौकियों का निर्माण कर उन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है। साहिबाबाद स्टेशन के निकट स्थित चौकी लिंक रोड थाना और ट्रांस-हिडन जोन के अंतर्गत कार्यरत है, जहां यात्री नमो भारत ट्रेन या स्टेशन से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसी प्रकार, गाजियाबाद स्टेशन के पास स्थापित चौकी नगर (गाजियाबाद) जोन के अंतर्गत आती है और यहां स्टेशन से संबंधित मामलों की भी शिकायत दर्ज़ कराई जा सकती है ।
एनसीआरटीसी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे निगरानी की जाती है। प्रत्येक स्टेशन पर एक पुलिस रूम की व्यवस्था है, जिसकी सेंट्रल सिक्योरिटी कंट्रोल सेंटर द्वारा की जाती है। यहाँ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशन परिसर के अंदर और आस- पास 24x7 निगरानी रखने के साथ जानकारी एकत्र की जाती है और परिस्थितियों की आवश्कता अनुसार संबंधित स्टेशनों, क्षेत्रीय अधिकारियों, स्थानीय इकाइयों आदि से संपर्क करके त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा स्टेशनों पर क्लोज सर्किट टीवी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से यात्री भी सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा जांच प्रवेश द्वार पर मल्टी-ज़ोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) के माध्यम से की जाती है, जिससे नमो भारत की यात्रा न केवल सुविधाजनक बल्कि पूर्णतः सुरक्षित भी बनी रहे। 

वर्तमान में 82 किमी लंबे दिल्ली -ग़ाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच 55 किलोमीटर लंबा सेक्शन 11 स्टेशनों के साथ जनता के लिए परिचालित है और शेष खंड को जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here