सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किला भवन, इंदौर (म.प्र) में उच्च शिक्षा विभाग,(म.प्र.) शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मध्य प्रदेश गान गाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई और उन्होंने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश स्थापना के बारे में सार गर्भित वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ जनक पलटा द्वारा मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए राज्य की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी. पी. बैरागी द्वारा मध्य प्रदेश की भौगोलिक एवं लोकसंस्कृति के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ प्रेरणा ठाकुर ने मध्य प्रदेश के इतिहास से जुड़ी जानकारियां दी।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, लोकनृत्य, चित्र प्रदर्शनी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि में भागीदारी ली गई । कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का यह आयोजन छात्राओं में राज्य के प्रति गौरव, एकता और स्वाभिमान की भावना जागृत करने वाला रहा। इस अवसर ने सभी को अपने राज्य की संस्कृति और विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्राएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ निधि गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार डॉ प्रेरणा ठाकुर द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ नीरज चौहान एवं डॉ अंतिम बाला शास्त्री ने दी।
No comments:
Post a Comment