Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 2, 2025

फोनिक्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विभूति सम्मान का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
रुड़की। इमली खेड़ा धर्मपुर स्थित फोनिक्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विभूति सम्मान का आयोजन किया गया। यह आयोजन योगेश शिक्षा कला ट्रस्ट एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से किया गया जिसमें संपूर्ण भारत से आने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। संजय वत्स के अपूर्व योगदान से यह कार्य संभव हो पाया।

मेरठ जिले से शिक्षिका एवं कवयित्री रामकुमारी मवाना, कवि एवं शिक्षक प्रेमचंद जानी ब्लॉक, डॉक्टर मोहिनी तथा शिक्षिका उषा भिड़वरिया को शिक्षा सम्मान से विभूषित किया गया। बधाई देने वालों में नीलम मिश्रा ,सरिका मेहता, कविता मधुर, कविता कुसुमाकर, माला सिंह दिनेश कुमार शांडिल्य मनमोहन भल्ला अरुणा पंवार आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here