Breaking

Your Ads Here

Monday, November 17, 2025

वैज्ञानिक शोध पद्धति व सक्रिय शोध सहभागिता के महत्व पर दिया बल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय में “सामाजिक विज्ञानों में शोधार्थियों के लिए शोध पद्धति” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। वाइस-चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने उद्घाटन करते हुए वैज्ञानिक शोध पद्धति व सक्रिय शोध सहभागिता के महत्व पर बल दिया।

स्वागत भाषण में संयोजक प्रो. (डॉ.) एसपी सिंह (डीन—शिक्षा विभाग) ने बताया कि कार्यशाला में गुणात्मक-मात्रात्मक शोध विधियाँ, डेटा विश्लेषण, शोध नैतिकता तथा एआई आधारित शोध उपकरणों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) एसके काक (पूर्व कुलपति, सीसीएसयू) ने सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में पद्धति एवं एआई की भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) देवानंदन केवी ने एआई के व्यावहारिक उपयोगों पर चर्चा की। संचालन अनुश्री वर्मा ने किया और समापन डॉ. लोकेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here