नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कॉलेज की ओर से नेत्र रोग विभाग द्वारा नगली साहब तीर्थ स्थान के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 330 नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों की परीक्षण किया गया एवं इनमें से 168 मरीजों में मोतियाबिंद का रोग पाया गया। जिनको ऑपरेशन के लिए नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां इनका पूर्ण नेत्र परीक्षण कर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया। डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने नगली तीर्थ स्थान का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद की सावधानियां के बारे में बताया। ऑपरेशन में विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका गोसाई एवं उनकी टीम का पूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment