मेरठ। जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश अनुसार, हर माह हॉस्पिटलों मे समस्त स्टाफ के साथ सामुहिक वंदे मातरम् का गायन किया जायेगा।
इसी कड़ी मे हापुड़ रोड आरटीओ स्थित हयात हॉस्पिटल मे डॉक्टर बुशरा असलम, डॉक्टर असलम खान, हॉस्पिटल मैनेजर रईस खान ने समस्त स्टाफ के साथ सामुहिक वंदे मातरम् का गायन किया। डॉक्टर बुशरा असलम ने कहा कि जिला चिकित्सा अधिकारी और शासन के हर निर्देश का पालन किया जायेगा। इस दौरान शमा प्रवीन, शालिनी, सुनील, अफशीन, सलमा, अनीता, शादाब, शाफान, सलाउद्दीन, साकिब, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment