नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने बालपन खोने पर अच्छी-अच्छी कविता सुनाई।
दूसरी ओर शिक्षकों ने भी अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का मन मोह लिया। प्रेरणादायक संदेश एवं कहानियों से बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। अध्यापकों ने बच्चो के लिए हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद है गीत बच्चों के लिए गाया साथ ही टीचर्स ने बच्चों के लिए डास भी किया जिसका बच्चां ने तालियों के साथ इसका खूब आनंद उठाया। कुछ अध्यापकों ने बच्चों के समक्ष कविता के रूप में अपने भाव भी बच्चों के सामने प्रस्तुत किए।
बाद में बच्चों के लिए मैजिक शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर अंकुर ने विभिन्न प्रकार की अदभुत कलाओं का जादू बच्चों के सम्मुख पेश कर सबका मन मोह लिया। वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रांगण में अध्यापकों ने बच्चों के साथ टॅग ऑफ वार, दौड, बुक बैलेंस रेस आदि खेलों का आनंद बच्चो के साथ मिलकर उठाया।
प्रधानाचार्य डॉ० कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों को बालदिवस की शुभकामनाएं दी तथा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हमेशा अच्छे कार्य करते रहने की प्रेरणा भी दी तथा जीवन मार्ग में आने वाले चुनौतियों का सामने करने के लिए प्रेरित भी किया।
No comments:
Post a Comment