Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 12, 2025

शोभित विवि में जुटेंगे भारतीय ज्ञान प्रणाली से जुड़े देश के प्रख्यात विद्वान

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मोदीपुरम। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) भारतीय ज्ञान प्रणाली के संवर्धन और उसके समकालीन अनुप्रयोग के क्षेत्र में अपने निरंतर प्रयासों के अंतर्गत 14–15 नवम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सम्मेलन का विषय है “वैदिक दृष्टिकोण से भारतीय ज्ञान के समकालीन अनुप्रयोग और विस्तृत क्षितिज” है।


यह सम्मेलन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एवं राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा समर्थित है, जो शोभित विश्वविद्यालय की अकादमिक साख और भारतीय बौद्धिक विरासत को पुनर्स्थापित करने की दिशा में इसके सतत योगदान का प्रमाण है। विश्वविद्यालय लंबे समय से भारतीय ज्ञान प्रणाली, योग, आयुर्वेद, वैदिक अध्ययन, नीति-शास्त्र, शिक्षा और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में शोध, प्रशिक्षण एवं नवाचार को प्रोत्साहित कर रहा है। कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय ने IKS को अपने अकादमिक ढांचे में एकीकृत करते हुए छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए वैदिक व पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने की दिशा में अनेक पहल की हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here