नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में कौमी एकता सप्ताह के पंचम दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रो॰ अंजू सिंह के निर्देशन मे राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनीषा भूषण द्वारा राष्ट्रीय एकता विषय पर ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने विविधता में एकता का बखूबी प्रदर्शन किया। ये प्रतियोगिताएं छात्राओं की मौलिक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिका बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान राधिका एम.ए. प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान कु॰ शीतल बी.ए.द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम डॉ॰ कुमकुम एवं डॉ॰ गौरी द्वारा घोषित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की सदस्य प्रो॰ स्वर्णलता कदम डॉ॰ राधा रानी एवं डॉ॰ सोशल का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment