Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 18, 2025

शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी का प्रतियोगिता का उद्घघाटन


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किला भवन, इंदौर में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 नवंबर तक किया जा रहा है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. आर. के दीक्षित द्वारा सभी खिलाड़ियों तथा कोचों को बधाई देते हुए, कहा कि खिलाड़ी कभी थकता नहीं है क्योंकि उसके अंदर एक ही भावना होती है वह है जीतना है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी. डी. श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में 11 परिक्षेत्र से पधारे सभी खिलाड़ियों तथा कोचों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेल मैदान पर खेलना चाहिए । 

प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी.पी. बैरागी द्वारा सभी को बधाई दी गयी एवं डॉ. निशा जैन द्वारा खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेलने की बात कहीं । उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य से 11 संभागों के दलों द्वारा सहभागिता की गई।बरकतहउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल , राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर एवं इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर विजेता टीम रही। यह चार टीमों का कल सेमीफाइनल मैच होगा। कीड़ा समिति सदस्य डॉ. सुधीर छारी, प्रो. देवेंद्र कुमरे, डॉ अनीता मुकाती, डॉ रूपाली रावत एवं डॉ. नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा ‌।

 यह राज्य स्तरीय महिला कबड्डी मैच कीड़ा अधिकारी डॉ. बी. जे. पाटिल के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में आभार टीम मैनेजर डॉ. दीपिका सेठे द्वारा माना गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here