नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान 2025-2026 के अनुसार रघुनाथ गर्ल्स इण्टर कॉलिज मेरठ में "पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट एवं सर्वाईकल कैंसर" विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को चन्द्रिका कौशिक (असिटेन्ट लीगल एड़ डिफेन्स काउन्सिल) द्वारा पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट एवं सर्वाईकल कैंसर के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे रमेश कुशवाहा (अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा भारतीय संविधान द्वारा बालिकाओं को कौन-कौन से अधिकार प्रदान किये गये है तथा सरकार द्वारा बालिकाओ की सुरक्षा हेतु कौन-कौन टोल फ्री नम्बर जारी किये गये है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को अवगत कराया गया।
No comments:
Post a Comment