अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी की निर्देशिका डॉक्टर गरिमा वर्मा व उप प्रधानाचार्या रितु चिकारा को राष्ट्रपति भवन में विशेष आमंत्रण पर उपस्थित होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। विद्यालय के चार छात्र अवनी देशवाल 11th, निर्भय खगवाल 9th, अर्जुन 8th और मानवी 8th शामिल रहे। बाल दिवस के अवसर पर पहुंची इस प्रतिनिधि टीम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की।

No comments:
Post a Comment