सीएमओ ने किया उद्घाटन, भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने भी की शिरकत, पुलिस कर्मियों ने भी कराया चेकअप
नित्य संदेश ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। समाजसेवी संस्था आवाज ए हक के खालापार स्थित कैंप कार्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन मुजफ्फरनगर के सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया व भाजपा नेता राजकुमार सिद्धार्थ द्वारा किया गया।
आवाज ए हक द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी गौरव स्वरूप भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य कैंप में लोगों ने अपने स्वास्थ्य का चेक कराया आंखों की जांच करने के साथ-साथ शुगर लेवल व मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आए डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य के बारे में जाना तो वहीं खालापार पुलिस चौकी के इंचार्ज असगर अली व एसआई अखिल चौधरी ने भी स्वास्थ्य कैंप में अपना चेकअप कराया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार तेवतिया ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए और ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे जनता को निशुल्क स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। वही गौरव स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज समाजसेवी संस्था आवाज हक के अध्यक्ष शादाब खान के साथ कई बार कैंप आयोजित कर चुका है कैंप के माध्यम से संस्थाएं लोगों को जागरुक कर रही है और उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है।
वहीं संस्था के अध्यक्ष शादाब खान ने कहा कि पूर्व में भी कई स्वास्थ्य कैंप संस्थान ने लगाए हैं जिसमें सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया है और आज भी बीपी, शुगर ,आंखों की परेशानियां व हड्डी से जुड़ी दिक्कतों के साथ-साथ फिजिशियन ने सैकड़ो लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है और कई सारे लोगों को ऑपरेशन कराने की सलाह के साथ साथ आंखों का निशुल्क इलाज दिलाया है।
इस दौरान मुख्य रूप से ,इम्तियाज़ खान ,समद खान, सभासद अब्दुल सत्तार , हाजी रिजवान खान, हाजी कमर , शोबि, इज़हार खान , शमीम अंसारी, नन्हा, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment