रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के गुडनेस पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया, जो स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी और समाज में जागरूकता के साथ सामाजिक जन जागरूकता का कार्य भी करेगी।
स्वच्छ भारत मिशन में नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसेडर एवं अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि अखिल विद्या समिति द्वारा क्षेत्र के सभी स्कूल कालेज में स्वछ भारत मिशन की स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति बनाई जायेंगी, जो सभी को स्वछता एवं जागरूकता का संदेश देगी। वहीं मिशन शक्ति एवं अखिल विद्या समिति की टीम तेजस्विनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी। नगर के साथ साथ एक आत्मनिर्भर नगर क्षेत्र बनेगा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नारी अध्यक्ष पूनम रुहेला, टीम तेजस्विनी की स्वाति चौधरी, जीवन ज्योति मिशन आर्गेनिक के प्रबंधक अश्वनी कुमार सूर्यवंशी, गुड नेस पब्लिक के प्रधानाचार्य उमर फारुख एवं प्रबंधक फखरे आलम उप प्रधानाचार्य वसीम अकरम का विशेष सहयोग रहा

No comments:
Post a Comment