नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी अवनीश कुमार तथा एंटी रोमियो प्रभारी के निर्देशन में जनपद मेरठ के सभी थानों की एंटी रोमियो टीम, शक्ति दीदी तथा महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनपद में स्थित स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल लगाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को विभिन्न सुरक्षा संबंधी प्रावधानों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
थाना खरखौदाः- एंटी रोमियो टीम द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय खरखौदा में छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति केंद्र एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना देहली गेटः- महिला जिला अस्पताल में एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जागरूक किया गया तथा 1090, 1930, 108, 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
थाना सरधनाः- थाना सरधना की मिशन शक्ति टीम द्वारा वार्ड नंबर 4, भटवाड़ा में चौपाल लगाकर महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
थाना परतापुरः- एंटी रोमियो टीम द्वारा शताब्दी नगर फेस-1 में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान एवं संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

No comments:
Post a Comment