-सरधना पत्रकार एसोशिएशन के तत्वावधान में हुआ पत्रकार
सम्मेलन
नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। सरधना पत्रकार एसोशिएशन के तत्वावधान में पत्रकार
सम्मेलन का आयोजन किया गया। क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और संगठन के
पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों,
वर्तमान कार्य-परिस्थितियों तथा सामाजिक दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके बाद
एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की सुरक्षा, पारदर्शिता, निष्पक्ष रिपोर्टिंग
और क्षेत्रीय समस्याओं पर आवाज़ उठाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। इस
अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ऐनुद्दीन शाह ने पत्रकारों की भूमिका को समाज का दर्पण बताया।
वरिष्ठ समाज सेवी ठाकुर प्रतीश ने कहा कि पत्रकारिता आज कई चुनौतियों के बीच कार्य
कर रही है। हाजी अय्यूब गुर्जर ने स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की।
समर कुरैशी ने युवाओं में बढ़ रही पत्रकारिता की रुचि पर प्रसन्नता व्यक्त की। सम्मेलन
में संगठन के संरक्षक राजेंद्र मौर्य, लोकेश पंडित, अनुज शर्मा, पराग गुप्ता और रामभूल
तोमर ने भी अपने-अपने विचार रखे। एसोशिएशन के अध्यक्ष वक़ार खां ने कहा कि भविष्य में
पत्रकारों को सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने, उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने तथा समाजहित
से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सम्मेलन का संचालन संगठन
के प्रवक्ता लुक़मान चौहान ने किया व अध्यक्षता सरधना चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने की।
सदस्यता प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण
इस इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को संगठन
की ओर से सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर रमनदीप चौधरी, हाजी इसहाक
कुरैशी, सुहेल कुरैशी, अरविन्द संगवान, इरशाद चौधरी, सुबोध चौधरी, रविंद्र दहिया, प्रमोद
कुमार, शाह आलम त्यागी, यासीन यूसुफ, रिहान खान, अजय चौधरी, अरुण कुमार, दानिश अंसारी,
अमित रोहटा, गौरव गर्ग, सुनील एडवोकेट, रहाब आलम, ललित गुप्ता, अनीस खान, राकेश गोस्वामी,
रोहित चौधरी, वसीम मलीक, आस मोहम्मद, जावेद अब्बासी, उस्मान खान, फरमान खान आदि उपस्थित
रहें।

No comments:
Post a Comment