Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

एसआईआर कार्य सबसे पहले पूरा करने वाली बीएलओ सम्मानित

 


आरिफ कुरेशी

नित्य संदेश, दौराला। निर्वाचन आयोग के स्पेशल समरी रिवीजन एस.आई.आर, कार्य को जिले में सबसे पहले और सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाली कनोडा और मदारीपुर गांव की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।


डीएम ने बीएलओ, सुपरवाइजर और सीडीपीओ से कार्य की जानकारी ली और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उत्कृष्ट कार्य का सम्मान जिलाधिकारी ने रविवार को कनोडा प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहुंचकर सराहनीय कार्य करने वाली टीम से मुलाकात की। लोकेश रानी (बीएलओ, ग्राम पंचायत कनोडा), सविता (बीएलओ, मदारीपुर), मालती रानी (सुपरवाइजर), दीपक चौबे (सीडीपीओ) को सम्मानित किया और प्रत्येक को ₹2100/ नकद पुरस्कार धनराशि देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने सुपरवाइजर और सीडीपीओ को भी टीम को प्रेरित करने और जिले की पहली टीम बनाने के लिए बधाई दी, तथा उन्हें भी जिले पर सम्मानित करने की बात कही।


डीएम ने बताया कि बीएलओ लोकेश रानी ने बूथ संख्या 154 की 487 वोटों का सबसे पहले SIR कार्य पूर्ण किया। बीएलओ सविता ने बूथ संख्या 145 की 605 मतदाताओं की सूची का शुद्धिकरण कर 576 मतदाताओं को सही पाया। इस अवसर पर एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर, नायाब तहसीलदार राहुल सिंह, बीडीओ सरधना सुमित कुमार, लेखपाल अनुज निगम, राकेश कुमार, गौरव राणा, और ग्राम प्रधान मिथलेश आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here