नित्य संदेश ब्यूरो
मथुरा। पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाली खुशी की जंगल में माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, परिवार ने पति सूरज शर्मा पर दहेज उत्पीड़न और अब हत्या का आरोप लगाया है। पिता के मुताबिक पति से परेशान होकर खुशी मायके में रह रही थी और छह महीने से तलाक का केस भी चल रहा था, बड़ा सवाल यह है कि खुशी किसके बुलावे पर जंगल गई थी, हत्या के बाद पति फरार हुआ और वीडियो जारी कर दावा किया कि हत्या उसके ससुर ने की है और उसे फंसाने की साजिश की गई है, पति ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई है।
No comments:
Post a Comment