Breaking

Your Ads Here

Friday, November 14, 2025

छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से बताया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रसार व्याख्यान माला समिति के द्वारा एक प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय" नए युग में उपकरणों का उपयोग करने के लिए भाषा दक्षता"रहा। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर सरोज वाला, एसोसिएट प्रोफेसर, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ,दिल्ली रही। कार्यक्रम का संचालन प्रसार व्याख्यान माला समिति की संयोजक प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ०)अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहां की इस तरह के प्रोग्राम में छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। 

मुख्य वक्ता डॉ सरोज बाला ने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से बताया तथा इसका प्रयोग किस तरह से करना चाहिए तथा उसके लाभ और हानियां के विषय में भी बताया। छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का फीडबैक भी दिया गया। 

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापक प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर अनुज गर्ग तथा समिति के सदस्य डॉ ज्योति चौधरी ,डॉक्टर एसपी राणा,डॉक्टर आरसी सिंह,डॉक्टर मनीषा भूषण, डॉ० आवेश, डॉ शालिनी सिंह, डॉ ऋचा राणा आदि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here