नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, माधवपुरम मेरठ, में आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को राष्ट्रागीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ आवेश कुमार के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के द्वारा एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति से प्रेरित प्रेरक स्लोगन प्रस्तुत करें! जिसमें दीपिका सैनी प्रथम स्थान पर, नेहा सैनी द्वितीय स्थान पर ,और कुमारी निशि को तृतीय स्थान दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी एवं बताया कि वंदे मातरम न केवल एक गीत है ,बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक बन चुका है! जो आज की देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करता है। स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शारीरिक शिक्षा विभाग की डॉ भारती शर्मा और संगीत विभाग की डॉक्टर शालिनी वर्मा रही!
No comments:
Post a Comment