रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सपा के पूर्व मंत्री रविवार को खजूरी, इकला रसूलपुर, खानपुर एवं सोना पहुंचे। मतदाताओं से एसआईआर फार्म भरने के लिए जागरूक किया। बीएलओ के कार्य में सहयोग करने की अपील की। यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा। खजूरी में बूथ संख्या-305 से 309 पर पहुंचे। वहां मौजूद मतदाताओं से एसआईआर फार्म भरने में बीएलओ का सहयोग करने की अपील की, साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि एसआईआर फार्म अवश्य भरे। अपने परिवार एवं आस पास तथा दोस्तों तक यह जानकारी पहुंचाए। उन्हें भी एसआईआर फार्म भरने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि आपका वोट आपका अधिकार है।

No comments:
Post a Comment