Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थिति मिले सुपरवाइजर और बीएलओ

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरूरपुर। विकास खंड रोहटा के गांवों में चल रहे एसआईआर कार्यों की सुस्ती पर डीएम ने अचानक निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराज़गी जताई। बाड़म गांव पहुंचने पर डीएम ने सबसे पहले कार्यस्थल का निरीक्षण किया, जहां सुपरवाइज़र और बीएलओ दोनों अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही पर उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए।


डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से फीडबैक लिया और चल रहे कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी देर रात तक बैठकर अद्यतन प्रगति तैयार करें और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसआईआर कार्यों में प्रयोग हो रही सामग्री, मजदूरी और गुणवत्ता के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर कार्य अपेक्षित स्तर के अनुरूप नहीं हो रहे हैं। इस पर उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा में गति नहीं बढ़ाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने यह भी चेतावनी दी कि आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और किसी भी स्तर पर कमी मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here