जनपदो में नये ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर की जाये आवश्यक कार्यवाही-आयुक्त
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल भानु चन्द्र गोस्वामी एवं डीआईजी कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में मण्डलीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में गत बैठको में लिये गये निर्णयो की अनुपालन की स्थिति, मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनपदो में सडक सुरक्षा समितियो द्वारा लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन का पर्यवेक्षक एवं अनुश्रवण, सडक सुरक्षा के संबंध में राज्य सडक सुरक्षा परिषद को यथा-आवश्यक सुझाव देने, सडक दुर्घटनाओ में घायल व्यक्तियो के कैशलेस उपचार के संबंध में विचार-विमर्श किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आयुक्त ने कहा कि मंडल में चिन्हित किये गये ब्लैक स्पॉट पर जो कार्यवाही हुई है ट्रैफिक, परिवहन व अन्य संबंधित विभाग कार्य का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। सभी जनपदो में नये ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये। स्कूली वाहनो का फिटनेस चैक किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसे स्थान जहां जाम की समस्या नियमित तौर पर देखी जा रही है ऐसे स्थानो को चिन्हित कर विशेष प्रयास करते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाये। डग्गामार/अवैध एम्बुलेन्स वाहनो पर कार्यवाही की जाये। जिन मार्गो से गन्ना वाहनो का आवागमन होता है ऐसे मार्गों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके। एनएचएआई हाईवे पर इमरजेन्सी वाहन की यथास्थिति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये तथा सभी जगहो पर इमरजेन्सी हेल्पलाईन नंबर लिखवाया जाये। इसके अलावा वाहनो के लिए डम्पिंग यार्ड, अवैध वाहनो पर कार्यवाही, चालान, एन्फोर्समेंट कार्यवाही आदि की समीक्षा करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ, एसपी ट्रैफिक मेरठ, संभागीय परिवहन अधिकारी मेरठ, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गाजियाबाद, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ, एनएचएआई, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment