Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 4, 2025

सोनू त्यागी बने ग्लोबल फ़िल्म लिबरेशन के सह-निर्माता



ग़ाज़ियाबाद से मुंबई और ग्लोबल मंच तक का सफ़र

नित्य संदेश ब्यूरो
ग़ाज़ियाबाद,: मुरादनगर क्षेत्र के गाँव रावली कलां से ताल्लुक़ रखने वाले अवॉर्ड-विनिंग लेखक, निर्देशक और निर्माता सोनू त्यागी ने अपनी लगन, मेहनत और दूरदृष्टि के बल पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अलग और सशक्त पहचान बनाई है। अब वे अपनी अवॉर्ड-विनिंग फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी अप्रोच एंटरटेनमेंट के साथ बहुप्रतीक्षित ग्लोबल फ़िल्म लिबरेशन (Liberation) के सह-निर्माता (Co-Producer) के रूप में जुड़े हैं। यह फ़िल्म भारत में निर्मित की जा रही है, लेकिन इसे विश्वभर के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी मुख्य भाषा अंग्रेज़ी होगी, जबकि हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी इसे रिलीज़ किया जाएगा। इसी के साथ, क्रिएटिव प्रोड्यूसर सोनू त्यागी की एक और फ़िल्म कैंप डिसेंट भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसमें ब्रजेन्द्र काला, राजपाल यादव, सारा खान और हेमंत पांडेय जैसे प्रतिभाशाली कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म का निर्माण मुजीब उल हसन और विकास गुटगुटिया ने किया है।


सोनू त्यागी ने बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज कलाकारों जैसे कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, भाग्यश्री, तनुश्री दत्ता, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी और पायल रोहतगी के साथ-साथ हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता क्लेटन नॉरक्रॉस के साथ भी काम किया है।
उनकी शैक्षिक यात्रा ग़ाज़ियाबाद से शुरू हुई। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुरादनगर के हंस इंटर कॉलेज से पूरी की और फिर एमएमएच कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद से मनोविज्ञान (Psychology) में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के भारतीय विद्या भवन से विज्ञापन प्रबंधन, पत्रकारिता और फ़िल्म निर्माण में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरे किए। उच्च शिक्षा के बाद उन्होंने भारत की शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों और मीडिया हाउसों में कार्य किया, जहाँ से उन्होंने पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क, प्रोडक्शन, मीडिया रणनीति और रचनात्मकता का गहरा अनुभव प्राप्त किया। इसी अनुभव की बदौलत उन्होंने नई दिल्ली में अप्रोच कम्युनिकेशंस की नींव रखी और फिर मुंबई में अप्रोच एंटरटेनमेंट लॉन्च किया। आज अप्रोच एंटरटेनमेंट एक अवॉर्ड-विनिंग प्रोडक्शन हाउस और एंटरटेनमेंट कंपनी है, जो भारत की प्रमुख सेलिब्रिटी मैनेजमेंट, फिल्म निर्माण, एडवरटाइजिंग, कॉर्पोरेट फिल्म निर्माण, फिल्म मार्केटिंग, इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कंपनी है। इसका नेटवर्क मुंबई, नई दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, गोवा, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों तक फैला हुआ है। वहीं, अप्रोच कम्युनिकेशंस भारत की अग्रणी पीआर और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एजेंसी है। समूह की एक और प्रमुख पहल अप्रोच बॉलीवुड है, जो एक एंटरटेनमेंट न्यूज़वायर के रूप में सक्रिय है।


फ़िल्म लिबरेशन (2025) का निर्देशन युवा फ़िल्मकार अंकित कदम कर रहे हैं और इसका निर्माण कनिष्क कदम के बैनर श्योर रियल पिक्चर्स के तहत हो रहा है। फ़िल्म एक युवा छात्र जेम्स की कहानी है, जो पारिवारिक दबाव और जीवन की निरर्थकता में उलझकर विद्रोह और प्रायश्चित की राह पर चल पड़ता है। कहानी भारतीय दृष्टिकोण से लिखी गई है, लेकिन इसे इस तरह प्रस्तुत किया गया है कि यह दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ सके। सोनू त्यागी का जुड़ना इस फ़िल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वे लेखक, निर्देशक और निर्माता के तौर पर विज्ञापन फ़िल्मों, म्यूज़िक वीडियो, शॉर्ट फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में काम कर चुके हैं। उन्होंने टू ग्रेट मास्टर्स जैसी चर्चित स्पिरिचुअल वेब सीरीज़ का सह-निर्माण भी किया है। उन्हें बिज़ इंडिया 2010 अवॉर्ड, युवा रत्न अवॉर्ड, सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड और पीआर एजेंसी ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। साथ ही, वे उपन्यासकार और गीतकार भी हैं और उनका आगामी उपन्यास वन-साइडेड लव जल्द प्रकाशित होने वाला है।


फ़िल्मों और मनोरंजन की दुनिया से परे, सोनू त्यागी अपनी संस्था गो स्पिरिचुअल के माध्यम से अध्यात्म, वेलनेस, मानसिक स्वास्थ्य, स्पिरिचुअल टूरिज़्म और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। इस पहल में गो स्पिरिचुअल न्यूज़ मैगज़ीन, मोबाइल ऐप और जल्द लॉन्च होने वाला वेब टीवी/ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म शामिल है। सोनू त्यागी का कहना है कि लिबरेशन सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि युवाओं की चुनौतियों और आकांक्षाओं को समझने और उनके जीवन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक संवाद शुरू करने का प्रयास है। उनकी यह उपलब्धि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ग़ाज़ियाबाद और विशेषकर मुरादनगर के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि यहाँ से निकलकर उन्होंने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि ग्लोबल मंच पर अपनी पहचान बनाई है और अब विश्वस्तरीय फ़िल्म में सह-निर्माता बनकर ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here