नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई साकेत, गुरु तेग बहादुर और वीआरएस सैनी क्रिकेट मैदानर में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को तीन मैच खेले गए। इसमें स्टैग यौद्धा, ग्रीन फील्ड बुलंदशहर ने मैच जीते। वहीं, अंकों के आधार पर स्टैग ग्लोबल यौद्धा और अमृतसर राजपूत वॉरियर्स की टीम ने सीनियर वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीम के बीच शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बृहस्पतिवार को पहले लीग मैच में आरसीए इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसमें आदित्य ने 44, अजय ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में दिपांशु और यश ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टैग ग्लोबल यौद्धा की टीम ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और 4 विकेट से मैच जीता। इसमें सूरज ने 77, कार्तिक ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी में आदित्य, कुणाल ने दो दो विकेट लिए। दूसरे मैच में ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसमें मयंक ने 82, दक्ष ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में अवि ने तीन, दिव्य ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए इलेवन की टीम 19.3 ओवर में 180 रन ही बना सकी। इसमें दिव्य ने 44, आरिश ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में तनिष्क ने तीन, मुकुल ने दो विकेट लिए। तीसरा लीग मैच स्टैग ग्लोबल यौद्धा और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। इसमें स्टैग ग्लोबल यौद्धा ने दो विकेट से मैच जीता।
क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि इस मौके पर ग्रीन फील्ड एकेडमी बुलंदशहर, जीटीबी स्कूल एकेडमी, राजपूत वॉरियर्स अमृतसर ब्लू की टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को फाइनल वर्ग का समापन दोपहर 3 बजे होगा।
No comments:
Post a Comment