शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ | 29 नवम्बर 2025 एमएसएमई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित*
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग के सहयोग से सीएम-युवा औद्योगिक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने की प्रक्रिया, फंडिंग के तरीके और नए विचारों को एक मजबूत उद्यम में बदलने की तैयारी के बारे में सरल और स्पष्ट जानकारी देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. नवीनश त्यागी के प्रेरक संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि आज का समय नवाचार और उद्यमिता का है, और छात्रों को नए विचारों पर साहस के साथ काम करना चाहिए। कार्यशाला में दो मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार साझा किये। पहले प्रमुख वक्ता श्री चंदन पहवा प्रिंसिपल कंसल्टेंट फिन माइंड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस द्वारा छात्रों को स्टार्टअप मान्यता, कर छूट, पंजीकरण प्रक्रिया और स्टार्टअप की सफलता के जरूरी तत्वों पर सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि भारत में स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं और छात्रों को अवसरों का लाभ लेना चाहिए। उनकी पंक्ति—“लिखने वाले ने तो लिख दिया दौलत साथ नहीं जाएगी, मगर यह नहीं कहा कि जीते-जी बहुत काम आएगी” पर कार्यक्रम का माहौल खुशनुमा हो गया।
दूसरे वक्ता श्री दीपेंद्र कुमार, उप आयुक्त (जिला उद्योग केंद्र), ने उद्यमिता में उपलब्ध अवसरों, बाज़ार की जरूरत, इनक्यूबेशन सुविधाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं—जैसे एक जिला एक उत्पाद, प्रधानमंत्री योजनाएँ, औद्योगिक सब्सिडी और सीएम-युवा पोर्टल—के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में विकसित हो रहे नए औद्योगिक पार्कों का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम में डॉ. अशोक गुप्ता, डीन (अकादमिक्स), और विश्वविद्यालय के विभिन्न निदेशकों की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। सभी ने छात्रों को स्पष्ट योजना और सही मार्गदर्शन के साथ स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अंत में, डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और एक युवा उद्यमी की प्रेरक कहानी साझा करते हुए बताया कि मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ कोई भी विचार सफल उद्यम बन सकता है।
यह कार्यशाला छात्रों के लिए बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्धक रही। इससे उन्हें फंडिंग व्यवस्था, सरकारी योजनाओं और स्टार्टअप शुरू करने की पूरी प्रक्रिया को समझने में महत्वपूर्ण मदद मिली।

No comments:
Post a Comment