Breaking

Your Ads Here

Friday, November 7, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा चयनित माटीकला के परम्परागत कारीगरों को किया गया पुरस्कार वितरण

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय मेरठ मण्डल के परिसर में मेरठ मण्डल के अन्तर्गत जनपद मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर एवं बागपत में वर्ष 2025-26 में मण्डल स्तर पर माटीकला पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे जनपद मेरठ, हापुड, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर एवं गौतमबुद्धनगर के माटीकला के शिल्पकारी/कारीगरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

पुरस्कार हेतु गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा बारी-बारी से प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन एवं जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त श्री भीम पुत्र श्री सुन्दर जनपद बुलन्दशहर को प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 15000/- व श्री मोनू पुत्र श्री विनोद कुमार जनपद हापुड़ को द्वितीय पुरस्कार धनराशि रू0 12000/- एवं श्री श्याम सुन्दर पुत्र श्री राजकुमार जनपद मेरठ को तृतीय पुरस्कार धनराशि रू० 10000/- हेतु चयन किया गया। चयनित माटीकला के परम्परागत कारीगरों को मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर मा० जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल प्रधान उ०प्र० माटीकला बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री संजय प्रजापति, मा० सभासद श्री सतपाल सिहं, सहायक आयुक्त उद्योग, अर्चना कुमारी एल.डी.एम. विभाग के श्री दिव्या बालियान खादी ग्रामोद्योग आयोग, श्री एच.एल. मीणा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी व अन्य जनपदों के कार्मिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here