Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 5, 2025

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन

  


-फूलों से सजी पालकी साहिब की सजावट ने सभी का मोह लिया मन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बुधवार को शास्त्री नगर सेक्टर-3 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण इस नगर कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।


नगर कीर्तन का शुभारंभ पंज प्यारों की अगुवाई में हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की फूलों से सजी पालकी साहिब की सजावट ने सभी का मन मोह लिया। नगर कीर्तन गुरुद्वारे से निकलकर एच ब्लॉक कुटी, सेंट्रल मार्किट होते हुए पुनः गुरुद्वारे तक पहुंचा, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। कीर्तन में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वातावरण "सतनाम वाहेगुरु" के जयघोष और मधुर शब्द कीर्तन से गूंज उठा। सबसे आगे नगाड़ा साहिब, उसके बाद शब्द गाते हुए बैंड दल और उनके पीछे गतका दल ने शस्त्र विद्या के अद्भुत करतब दिखाकर संगत का मन मोह लिया। मार्ग में सेवादारों ने झाड़ू लगाकर, पानी का छिड़काव कर और श्रद्धालुओं को गुरु का प्रसाद वितरित करते हुए सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।


इनका रहा सहयोग

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सेवादारों में प्रमुख रूप से सरदार हरविंदर सिंह दुग्गल (प्रधान), संजीव अग्रवाल, किशोर वाधवा, जितेंद्र बत्रा उर्फ़ मोनू अमरदीप शर्मा,गोपाल सुदन (मीडिया प्रभारी), सन्नी बत्रा, राजेंद्र पाल सिंह, मनप्रीत सिंह सलूजा, जतिन जुनेजा, ओमकार सिंह सलूजा, गुरासमरन सिंह, राजकुमार खुराना, जसविंदर सिंह दुग्गल, जीत सिंह आदि ने सेवा कार्यों में पूर्ण समर्पण से भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here