Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 26, 2025

प्रभारी निरीक्षक ने भारतीय संविधान व कानून की शपथ दिलाई



अजुर्न देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। थाना में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। 

संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को बहसूमा थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने सभी पदाधिकारीयों और जवानों को भारतीय संविधान व कानून की शपथ दिलाई। उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित रखने वाले संविधान की शपथ दिलाई।साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाने के निर्देश दिए।उन्होंने शपथ दिलाई कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एदत द्बारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आतमार्पित करते हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को न्यायपूर्ण, कर्तव्यनिष्ठ एवं व्यवहारिक पुलिसिंग करने को कहा।साथ ही उनके दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here