Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 9, 2025

बहुजन जनता दल (खोड़ावाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल 'हाउस अरेस्ट'

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बहुजन जनता दल (खोड़ावाल) पार्टी ने रविवार को मथुरा_के_मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला जंगली में 10 वर्षीय दलित बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर अपना गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने कहा कि यह जघन्य घटना अकेली नहीं है, बल्कि यह स्थिति पूरे प्रदेश में दलित समाज की भयावह सुरक्षा स्थिति को दर्शाती है। 

इस मामले में न्याय की माँग और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल को उनके आवास सी-170/1, शताब्दी नगर पर ही पुलिस ने 'हाउस अरेस्ट' कर लिया। इस कार्रवाई पर कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोडावल ने कहा, "अब कैसा दौर आ गया है कि हम अपने समाज की बेटी की आवाज भी नहीं उठा सकते हैं। यह सरासर लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन है। अपने जारी बयान में कहा कि पीड़ितों की आवाज को दबाने और समाज के हक की लड़ाई को कुचलने की कोशिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे और हमेशा समाज के साथ खड़े रहेंगे।

दलित महापंचायत की घोषणा और न्याय की माँग
पार्टी ने उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष को नजरबंद करने की नाइंसाफी के खिलाफ मथुरा में एक विशाल 'दलित महापंचायत' बुलाने की घोषणा की है। जिसमें आगरा, हाथरस, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, पलवल, भरतपुर के पार्टी पदाधिकारी और दलित समाज के लोग शामिल होंगे। अतुल खोडावल ने आगे कहा, "हम अपने संपूर्ण समाज को एकजुट करेंगे और महापंचायत में यह सारी बातें रखी जाएँगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here