Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 15, 2025

पुलिस की मुस्तैदी देखने सड़क पर उतरे कप्तान, सदर इंस्पेक्टर निलंबित

 


-थाना खरखोदा पहुंचें एसएसपी, तेवर देख पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस की मुस्तैदी देखने के लिए आधी रात को एसएसपी सड़क पर उतर गए। पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में सबसे पहले उन्होंने थाना सदर बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य थाना कार्यालय की कार्यप्रणाली, अपराध नियंत्रण की स्थिति, थाने में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी, कानून-व्यवस्था से संबंधित व्यवस्थाओं, अन्य आवश्यक अभिलेखों एवं सुविधाओं की समग्र समीक्षा करना था।


निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रजिस्टर नंबर-04, गैंग रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया गया। उनके अद्यतन, संधारण एवं प्रविष्टियों के सही समय पर अंकन की स्थिति की जांच की गई, इसके अतिरिक्त थाना परिसर, साफ सफाई, बैरक, भोजनालय, हवालात, मालखाना, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, शस्त्रागार आदि का भी विस्तृत निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली एवं रख-रखाव की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर लापरवाही एवं अनियमितताएं पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सदर बाजार को निलंबित कर दिया गया।



थाना खरखोदा का किया गया निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खरखोदा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस बल से संवाद कर उन्हें बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सक्रिय रहकर अपराधियों के विरुद्ध समय पर कार्रवाई करने, जनता की सेवा में तत्पर रहने और शस्त्राभ्यास तथा शस्त्रों के सुरक्षित रखरखाव का निर्देश दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय की मरम्मत, रिकॉर्ड अद्यतन, सार्वजनिक शिकायत निवारण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और मिशन शक्ति जैसी विशेष पहलों पर सतत निगरानी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और आदेश प्रदान किए।


बैरियर की आकस्मिक चेकिंग, आवश्यक निर्देश दिए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन करते हुए भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बैरियर की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति, बैरियर संचालन, वाहन चेकिंग प्रक्रिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को सतर्कता रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन करने, वाहन चेकिंग, गश्त व्यवस्था, सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



सीओ ने किया दौराला थाने का निरीक्षण

क्षेत्राधिकारी दौराला द्वारा थाना दौराला का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया, जिस दौरान थाना परिसर की साफ़ सफाई,थाना बैरिक, मेस, माल खाना एवं मिशन शक्ति केंद्र, क्रेच, साइबर सेल सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। थाने के अभिलेख आदि देखकर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर टिप्पणी अंकित की गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here