-घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर हुआ फरार, परिवार में
मचा कोहराम
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बागपत रोड पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों
को रोंद दिया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर
फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक को ट्रेस कर लिया गया है। दोनों युवकों के परिजनों
को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं।
मलियाना के रहने वाले प्रवीण और जितेंद्र सुभारती यूनिवर्सिटी
के सामने चाऊमीन का ठेला लगाते हैं। रविवार सुबह दोनों बाइक पर बैठकर बाईपास से अपने
घर की ओर जा रहे थे। मलियाना चौकी से कुछ दूरी पर बाइक का हैंडल बराबर में चल रहे साइकिल
सवार से टकरा गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान दोनों ट्रक की
चपेट में आ गए। प्रवीण के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया उतर गया, जबकि जितेंद्र का सिर
जमीन से टकराया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय आस-पास
काफी कम लोगों की मौजूदगी थी। जिसका फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास
मौजूद कुछ लोग दौड़े, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने दोनों युवकों के परिवार को सूचना दी और शवों को मोर्चरी भिजवा दिया।
पुलिस ने ट्रेस किया ट्रक
प्रवीण और जितेंद्र के साथ हादसा होने की सूचना मिलते
ही परिवार वाले मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। यह सुनकर परिवार
में कोहराम मच गया। जैसे तैसे लोगों ने दोनों के परिवारों को संभाला। इसके बाद पुलिस
ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। प्रवीण के भाई विनोद की ओर
से टीपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

No comments:
Post a Comment