Breaking

Your Ads Here

Monday, November 24, 2025

90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को किया सम्मानित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। डी ब्लॉक शास्त्री नगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र अभिनंदन-आचार्य वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कक्षा-10 व कक्षा-12 में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।


कक्षा-10 की 2025 की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 14 विद्यार्थियों व कक्षा-12 की 2025 की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विषयों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा एकल, सामूहिक गीत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


इस अवसर पर विद्या भारती द्वारा आयोजित मेधावी परीक्षा में पूरे प्रान्त में टॉप-10 में आने वाले छात्र-छात्राओं व उनकी तैयारी कराने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओ को भी पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here