शीरी अंसारी
नित्य संदेश, मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित 27 नवंबर को थिएट्रिकल लाइट एण्ड साउड लाइव शो एवं 28 नवंबर को कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी सोमवार को आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस में दी गई।
कैंट क्षेत्र स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन
इंद्रजीत सिंह सलवान ने बताया कि श्री गुरु साहिब एवं उनके शिष्यों के बलिदान के वृत्तांत
को 27 नवंबर शाम 7 से 5 बजे तक पंजाबी रंगमंच, पटियाला द्वारा थिएट्रिकल लाइट एण्ड
साउड लाइव शो के माध्यम से दिखाया जाएगा। 28 नवंबर प्रातः 11 से एक बजे तक भाई सतनाम
सिंह कोहरका (हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर) गुरुवाणी के कीर्तन द्वारा सतसंग
को निहाल करेंगे। दोनों ही दिन गुरु का अटूट लंगर बरतेगा।

No comments:
Post a Comment