Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 25, 2025

मेरठ-करनाल हाईवे पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे पर मंगलवार शाम हुए एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक देव नेहरा की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सरधना थाना क्षेत्र के गांव दबथुवा में हुई, जहां एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक देव नेहरा गांव बहादरपुर का निवासी था। उसके पिता रविन्द्र ने बताया कि देव जावा बाइक पर दबथुवा बाजार से सामान लेने जा रहा था। हाईवे के कट से दूसरी ओर मुड़ते समय सामने से सड़क पार कर रहे दबथुवा निवासी 60 वर्षीय कैलाश का हाथ अचानक बाइक के हैंडल में उलझ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में देव का सिर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये कहना है इंस्पेक्टर का
प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि तहरीर मिलने पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here